Haritima : The Environmental Society Of Hansraj College

BUXWAHA FOREST

ऑनलाइन याचिका ( Petition ) भरने के लिए बटन को क्लिक करे

विषय बक्सवाहा के जंगलों में मिले हीरे भंडार के खनन हेतु 2.5 लाख (लगभग) वृक्षों को काटे जाने के विरोध में जन सामान्य की याचिका को सरकार तक भेजना

परिचय :
बक्सवाहा मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित एक सघन जंगल है, जहाँ विभिन्न प्रकार के प्रमुख वृक्ष ( सागौन, जामुन, पीपल, तेंदु, महुआ आदि) और कई प्रकार के जीव जंतुओं (तेंदुआ, भालू, बारहसिंगा, हिरण, मोर आदि) इस वन की खासियत है, इसके साथ जंगल निवासी, जनजातियों के लिए उनके जीवन – यापन का प्रमुख स्रोत है ।
मगर हाल ही में राज्य सरकार ने एक निजी कंपनी को हीरों की खानों की खुदाई के सन्दर्भ में बक्सवाहा के जंगलों की कटाई करने की अनुमति दे दी है। और यह अनुमान है कि 382.131 हेक्टेयर के इस जंगल क्षेत्र के कटने से 40 से ज्यादा विभिन्न प्रकार के 2 लाख 50 हजार पेड़ो को काटा जाएगा ।

प्रभाव :-
इस खनन से क्षेत्र में रहने वाले जनजातीय लोगो और लाखों वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास पर भी नकारात्मक असर पड़ना निश्चित है,साथ ही इतने विशाल स्तर पर वृक्षों को एक साथ काटने के पर्यावरणीय प्रभाव भी विनाशकारी होंगे, जिसे हम या आप कोई भी अछूते नहीं रहेंगे।
जिसमे मुख्य रूप से

🎯 बुंदेलखंड में जलसंकट
🎯 जनजातीय लोगो को जीवकोपार्जन संकट ,
🎯 पारिस्थितिकी तंत्र में असंतुलन ,
🎯 वन्य जीवों का विनाश
🎯 ऑक्सिजन की मात्रा में कमी
होना शामिल है, और इस कोरोना काल में और भी अधिक विनाशकारी प्रभाव होंगे!

हरीतिमा आग्रह :

अभी नहीं तो कभी नहीं!!!!
हरीतिमा : हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा पर्यावरणीय संगठन, बक्सवाहा में होने वाले वृक्ष संहार के प्रति पूर्णतः विरोध जाहिर करती है और इसके लिए हमने एक ऑनलाइन मुहीम शुरू कि है जिसके द्वारा हम सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे । मगर यह तभी संभव है जब इसमें हर एक जनसामान्य कि भागीदारी हो । अतः आप सभी से आग्रह है कि इन ऑनलाइन याचिका ( Online Petition ) को अवश्य भरे और अपने पर्यावरण को बचाने की ओर एक जिम्मेदार कदम बढ़ाए।


ऑनलाइन याचिका के लिए लिंक :

http://chng.it/NTbp7zxK

➡️ Steps :

1. दिए गए लिंक पर क्लिक करे
2. ” Sign this petition ” पर क्लिक करे
3. ” Submit ” बटन पर क्लिक करे ।
4. Share करें 🙏🏾

error: Content is protected !!